,यह पत्रिका विगत 100वर्षो से दिगम्बर जैन महिलाओं में अपना विशेष स्थान बनाये हुए है इसकी स्थापना चन्दाबाई जी(आरा बिहार) में 1922 में की थी,तब से लेकर आज तक इस पत्रिका ने अपना गौरवशाली इतिहास रचा है,पहले बिहार फिर लखनऊ वर्तमान में यह पत्रिका पिछले 5वर्षो से दिल्ली से निकल रही है इसकी मुख्य संपादिका डा़ ज्योत्स्ना जैन है !इस पत्रिका में महिला महासभा की सभी सम्मानित सदस्य जो भी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम करती हैं उसकी पूरी रिपोर्ट फोटो सहित प्रकाशित होते हैं तथा साथ विद्वत महिलाओं के द्वारा रचित लेख कहानी व कवितायें भी प्रकाशित होते हैं इसके अलावा रसोई,सौंदर्य टिप्स,स्वास्थय आदि से संबंधित लेख भी विशेष आकर्षण उत्पन्न करते हैं यही कारण है कि संपूर्ण जैन समाज की यह पत्रिका पहली पसंद बनी हुई है ,महिला महासभा के गठन के समय से ही जैन महिलादर्श पत्रिका के सुचारू रूप से प्रकाशन का भार व व्यय की संपूर्ण जिम्मेदारी महिला महासभा की अध्यक्ष सरिता महेन्द्र कु. जैन जी अत्यंत कुशलतापूर्वक निभा रही हैं !
