महिला महासभा न केवल महिला उत्थान के क्षेत्र में आगे रहती है साथ ही मंदिरों के जीर्णोध्दार का भी बीड़ा समय समय पर उठाती रहती है ताकि आने वाली पीढी अपनी संस्कृति से रूबरु हो पाये । इसी कड़ी में महिला महासभा ने आगे आकर ग्वालियर के बरई मंदिर का जीणोध्दार किया।
