Skip to content
Logo
+91-9841018370, 8506827779
info@digjainmahilamahasabha.com

श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा

Menu

ABOUT US

Picture2

 श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा

श्री भारतवर्षीय दि. जैन महिला – महासभा अपने उद्भव से लेकर वर्तमान तक ऐसे सशक्त हाथों में पोषित हो रही है जहाँ उनके रहते वो कभी असह्याय नहीं हो सकती । राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सरिता महेन्द्र कु. जैन जी के कुशल नेतृत्व व अद्भुत विलक्षण कार्यशैली के चलते प्रत्येक व्यक्ति उनकी इस कर्मठता से अभिभूत हो जाता है। स्थिति-परिस्थिति कैसी भी हो चाहे वो कोरोना काल से जूझते प्राणियों के रक्षार्थ कार्य हो अथवा सर्दियों में ठिठुरते जन मानस को राहत की बात हो राशन, दवाई, ऑक्सीजन विकलांगता के अभिशाप निवाराणार्थ कोई भी उपक्रम हो, सभी जगह सरिता एम. के. जैन जी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा देती है । प्रत्येक कार्य को पूर्ण मनोयोग से करने की कला सिर्फ सरिता जी से ही महिला – महासभा ने सीखा है। अपने संपूर्ण कार्यकाल में महिला – महासभा को एक सुविख्यात एवं प्रतिभा संपन्न मंच बना दिया है। वर्तमान में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने महिला – महासभा को उँचाइयों तक पहुँचाया है। उनका कहना है कि कोई कार्य छोटा-बड़ा नहीं होता इसलिए सेवा से संबंधित सभी कार्य उन्हें प्रिय है। अपनी समस्त कार्यकारिणी को सरिता जी सदैव अपना मार्गदर्शन देती रहती हैं। यही कारण है कि पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक पौधे लगवाना, समाज को अधिक से अधिक शिक्षित करने हेतु प्रतिवर्ष असंख्य बच्चों की स्कालरशिप देने की बात हो, या फिर असह्याय गरीब व शोषित परिवारों को आर्थिक, सामाजिक रूप से मदद करना हो आदरणीय सरिता जी सदैव अग्रणी भूमिका है। शायद यही कारण है कि धार्मिकता से परिपूर्ण सरिता जी महिला – महासभा का धर्म और धार्मिक क्रियाओं से भी बांधे रखती हैं।

सेवाशीलता और महिला सशक्तिकरण का मूर्त होता संकल्प श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा

श्रवणबेलगोला की पुण्यशीला धरती पर प्रथमाचार्य परम पूज्य आचार्यश्री 108 शांतिसागर जी की महाराज की आर्षमार्गी परंपरा के समर्थ संवाहक पूज्य आचार्य श्री 108 वर्धमानसागर जी महाराज की पुण्य सानिध्य में तथा उनके मंगल आशीर्वाद से संबलित हो, पूज्यवर श्रीक्षेत्र पीठाधीश, स्वस्ति श्री पंडिताचार्य, कर्मयोगी, भट्टारक स्वामी चारुकीर्ति जी की मंगल प्रेरणा की सफल परिणति के रूप में दिगंबर जैन महिला महासभा, वर्ष 2006 में सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती डा० सरिता एम० के० जैन, चेन्नई की अध्यक्षता में स्थापित हुई । स्थापना के साथ ही इस संस्था ने जैन श्रद्धा, आस्था और भक्ति के प्रतीक, जो वीतरागी संस्कृति के वैश्विक प्रगटन के स्थायी स्तम्भ के संरक्षण, संवर्द्धन एवं सम्यक विकास को अपने दृष्टि- पथ में तो रखा ही, सामाजिक समरसता के विस्तार और सौहार्द्र के चतुर्दिक संवर्द्धन को अपने चिंतन में प्रमुखतया प्रतिष्ठित करते हुए, एक अद्भुत सृजनशील सहयोगी की भूमिका को भी अभिप्राप्त किया है- अद्भुत सफलता के साथ- पूरे भारत की धरती पर ।
स्थापना के मंगल दिवस पर ही अल्पसाधन वाली श्रवणबेलगोल की दिगम्बर जैन बहनों को, श्रीमती सरिता महेन्द्र कुमार जैन (चेन्नई) द्वारा ५० सिलाई मशीनें, स्वरोजगार साधन के लिए उपलब्ध कराई गई, जिनका वितरण पूज्यवर स्वस्तिश्री चारुकीर्ति भट्टारक महास्वामी जी के करकमलों द्वारा कराया गया। इस संस्था का मुख पत्र जैन महिलादर्श है, जो लगभग सौ साल पहले आरा से विदुषी ब्र. चंदाबाई जी के दवारा प्रकाशित किया जाता था । वह अब श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा द्वारा प्रतिमाह प्रकाशित किया जा रहा है।