श्री भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महिला महासभा द्वारा झालरापाटन में परम पूज्य मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का भव्य जन्मोत्सव समारोह मनाया गया। इस पावन अवसर पर समाज के सभी वर्गों ने मिलकर मुनि श्री के आशीर्वाद से लाभ प्राप्त किया।
जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में चाँदखेड़ी की विशेष यात्रा का आयोजन भी किया गया, जिसमें जैन धर्मावलंबियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और धर्म, साधना एवं सेवा के महत्व पर मुनि श्री के उपदेशों का लाभ प्राप्त किया।
यह आयोजन धार्मिक सौहार्द और आध्यात्मिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसमें श्रद्धालुओं ने मुनि श्री के दीक्षा और शिक्षाओं से प्रेरणा ली।

