भोपाल में महिला महासभा ने हरियाली तीज का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर महासभा की सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए पौधारोपण किया। हरियाली तीज की इस खास परंपरा को निभाते हुए, समाज की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और हरियाली का संदेश फैलाया। इस आयोजन के माध्यम से महिलाओं ने पर्यावरण की सुरक्षा और हरियाली बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

