चेन्नई दिगम्बर जैन समाज के भामाशाह श्री एम.के. जैन और श्रीमती सरिता जैन ने अरिहंतगिरी जैन मठ में आयोजित 10 दिवसीय प्राकृत एवं संस्कृत शिविर में भाग लेकर समाज का गौरव बढ़ाया। इस शिविर में देश-विदेश से 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में 232 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई, और भविष्य में 500 से अधिक बच्चों को अरिहंतगिरी बुलाकर छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस अवसर पर तमिलनाडु के माननीय राजपाल श्री आर. एन. रवि जी के कर कमलों से श्री एम.के. जैन और श्रीमती सरिता जैन को “जिनसमय दीपिका” की विशेष उपाधि से सम्मानित किया गया।

